Microtek Battery Inverter Combo: यदि आप भी एक ऐसे इलाके में रहते हैं जह अधिकतर टाइम बिजली गुल रहती है तो बताते चले आप सभी के लिए Microtek कंपनी की ओर से आने वाला Battery Inverter Combo एक परफेक्ट विकल्प होगा, जो कि बिजली कटौती एवं बिजली गुल की समस्या से छुटकारा देने में मदद करेगा, जिसके चलते मिडिल क्लास फैमिली इन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती लेकिन Microtek कंपनी की ओर से आने वाला बैटरी इन्वर्टर कोंबो कम कीमत में आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
Microtek कंपनी का यह बैटरी और इनवर्टर कोंबो लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है इसमें बैटरी और इनवर्टर का कॉन्बिनेशन मिलता है जिसके साथ यहां 72 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करता है तथा इसके साथ काफी सुरक्षित फीचर का सपोर्ट भी मिलता है जिसके चलते यह बैटरी इन्वर्टर खरीदना आपके लिए अच्छा विकल्प बनता है।

Microtek Battery Inverter Combo
Microtek Battery Inverter Combo के साथ मैनुअल कंट्रोल सपोर्ट मिलता है जिसकी सहायता से बिजली जाने की स्थिति पर यह तुरंत ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है एवं बिजली आने के बाद यह ऑटोमेटिक बंद भी हो जाता है इस सुरक्षा के साथ इस चलाना और भी आसान हो जाता है और कंपनी अपने इस प्रोडक्ट पर 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है जिसके साथ ग्राहकों का भरोसा और भी मजबूत होता है।
इनवर्टर और दमदार बैटरी परफॉर्मेंस
माइक्रोटेक कंपनी की ओर से आने वाले इस बैटरी इन्वर्टर कोंबो के साथ 220Ah बैटरी का सपोर्ट मिलता है जो की 1100VA के हाई परफॉर्मेंस इन्वर्टर के साथ आती है जिसका उपयोग करके आप घर में उपलब्ध सभी उपकरणों को बिना किसी रूकावट के नॉनस्टॉप तीन दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं यानी अधिकतम 3 दिन तक बिजली उपलब्ध नहीं हो पाए तब भी आपके घर का एक भी बल्ब बंद नहीं होगा।
सोलर से डायरेक्ट चार्ज और इन लोगों के लिए बेस्ट
इस कोंबो को आप आसानी से सोलर पैनल से रिचार्ज कर सकते हैं और सोलर पैनल से चार्ज होने की स्थिति में आसानी से लंबा बेटी ब्रेकअप ऑफर करता है जिससे आप अपनी जरूरत की सभी आवश्यक उपकरण को चला सकते हैं जैसे की 4–5 पंखे, 6–7 LED लाइट, Wi-Fi राउटर, मोबाइल चार्जर और एक छोटा LED टीवी इत्यादि।
कीमत और उपलब्धता
अगर आप भी इस बैटरी इन्वर्टर कोंबो को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बताते चली भारतीय बाजार में Microtek Battery Inverter Combo की शुरुआती कीमत लगभग ₹25000 से शुरू होती है। और कंपनी के ऑफर के तहत आप केवल ₹3,999 डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद हर महीने आपको ₹1500 मंथली इंस्टॉलमेंट भुगतान करना होगा। इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल साइट पर जाए।